टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से चर्चा में आईं शिल्पा शिंदे ने आधिकारिक रूप से राजनीति में एंट्री कर ली है! राजनीति के मैदान में उतरने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है! Shilpa Shinde का राजनीति के क्षेत्र में उतरने का फैसला सही साबित होग या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा! लेकिन ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्पा को सोशल मीडिया पर उन्हीं के अंदाज में सलाह दी जा रही है! एक फैंस ने ट्विटर पर कमेंट कर कहा की – भाभी जी इस बार गलत पकड़े हैं!
Iss Baar Galat Pakde hai !!
I’m a admirer of Shilpa Shinde
But I cannot Support Congress wali Shilpa Shinde as its against my Ideology & Principles
— MEG (@IMegLeo) February 5, 2019
कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने को लेकर शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं! लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं! अंगूरी भाभी के एक फैन ने कमेंट किया – इस बार गलत पकड़े हैं! मैं Shilpa Shinde का प्रशंसक हूं, लेकिन कांग्रेस वाली शिल्पा का समर्थन नहीं कर पाऊंगा! वहीं एक फैन ने तो शिल्पा शिंडे को पागल तक करार दे दिया! जानेमाने पत्रकार निशांत चतुर्वेदी ने भी अपने अंदाज Shilpa Shinde के कांग्रेस में एंट्री मजेदार ट्वीट किए, उन्होंने लिखा – भाभीजी घर हैं? नहीं, भाभीजी कांग्रेस में हैं!
भाभीजी घर पर है ?
नहीं ! लेकिन अंगूरी भाभी कांग्रेस में हैं !#ShilpaShinde #sanjaynirupam#Congress
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) February 5, 2019
Shilpa Shinde सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से चर्चा में आई थीं, लेकिन सीरियल के प्रोड्यूसर से विवाद के बाद उन्होंने ये सीरियल छोड़ दिया था! इस सीरियल में उनकी डायलॉग डिलीवरी का एक अलग अंदाज था, जिसे काफी पसंद किया गया था! वह हर बार अंग्रेजी का कोई गलत शब्द बोलती थीं, जिसे सामने वाला सही करता और फिर वह कहतीं- सही पकड़े हैं!
ट्विटर पर शिल्पा के अन्य फैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, अगर आप ड्रामेबाज हैं, तो कांग्रेस पार्टी में आपका स्वागत है! एक अन्य यूजर ने लिखा – अंगूरी भाभी अब पप्पू को सपोर्ट करेंगी! इधर कांग्रेस के नेताओं ने शिल्पा का स्वागत किया! कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि Shilpa Shinde जैसी सशक्त महिला के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलगी!
बता दें कि Shilpa shinde ‘भाभी जी घर पर हैं, छोड़ने के बाद रियालिटी शो ‘Big Boss 11’ में भी हिस्सा ले चूकी हैं। शिल्पा बिग बॉस के इस सीजन की विनर रही थीं! लेकिन बाद उन्हें टीवी की फील्ड में कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला, शायद यही वजह है कि शिल्पा ने अब राजनीति के क्षेत्र में उतर कर किस्मत आजमाने का निर्णय लिया।