अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर की वजह से चीन के उद्योगपतियों को भारी नुकसान हो रहा है! कई बड़ी कंपनियों के शेयर धराशायी हो गया है! ट्रेड वॉर की वजह से चीन की सबसे अमीर महिला Zhou Qunfei की संपत्ति इस साल करीब 66% घट रह गई है! वे Lens Technology की मालिक हैं! मार्च में उनकी नेटवर्थ 10 अरब डॉलर थी, जो अब घटकर मात्र 3.4 अरब डॉलर रह गई है! ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, चीन के अमीरों में इस साल सबसे ज्यादा नुकसान क्विनफे को हुआ! उनकी कंपनी का शेयर जनवरी से अब तक लगभग 62% लुढ़क चुका है! लेन्स टेक्नोलॉजी टेक कंपनी एपल और कार निर्माता कंपनी टेस्ला को ग्लास स्क्रीन सप्लाई करती है!
1970 में चीन के जिआंगजिआंग में Zhou Qunfei का जन्म हुआ! 1986 में घड़ी के लेंस बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने के लिए उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई छोड़ दी! वहां काम करते हुए झू को खुद की कंपनी शुरू करने का आईडिया आया! 1993 में झू ने फैमिली वॉच लेंस वर्कशॉप नाम से अपनी कंपनी शुरू कर दी! साल 2001 में उन्होंने मोबाइल फोन की स्क्रीन बनाना शुरू किया! दो साल बाद लेन्स टेक्नोलॉजी कंपनी बना दी! झू क्विनफे को फोर्ब्स ने इस साल दुनिया की उन महिलाओं की कैटेगरी में टॉप पर रखा, जो अपने दम पर अमीर बनी हैं!
दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल चीन के अमीरों की संपत्ति इस साल ट्रेड वॉर की वजह से 86 अरब डॉलर घट गई। इनमें अलीबाबा के सीईओ और चेयरमैन जैक मा भी शामिल हैं! Bloomberg के मुताबिक, Oxford Economics की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ट्रेड वॉर की वजह से चीन की कंपनियों के शेयरों को बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। भास्कर रिपोर्ट में कैपिटल फ्यूचर के एनालिस्ट यीसोन जुंग ने कहा कि बढ़े हुए टैरिफ की वजह से कंपनियों के प्रॉफिट पर असर पड़ेगा। चीन में अमेरिकी उत्पादों का बायकॉट भी हो सकता है। इससे चीन की सप्लायर कंपनियों को नुकसान होगा।