अभी थोड़े दिनों पहले ही ये खबर चर्चा का विषय बना हुआ था की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री Chandrababu Naidu ने आंध्र प्रदेश में CBI की एंट्री पर रोक लगा दी है! तब लोग ये सोच रहे थे की आखिर भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री को भारत की ही सर्वोच्च जाँच एजेंसी पर रोक लगाने की जरुरत क्यों पड़ी?
फिर अब ये खबर आ रही है की चंद्रबाबू नायडू के 3 साल के पोते की घोषित सम्पति करीब 18 करोड़ रुपये है! अब जरा सोचिए की जिस बच्चे को सम्पति का मतलब न पता हो, उसके पास 18 करोड़ की सम्पति हो जाए तो है न आश्चर्य की बात! जिस देश में लोगों की एड़ियाँ घिस जाती है दाल रोटी के जुगाड़ में, वहां एक 3 साल का बच्चा 18 करोड़ की सम्पति अर्जित कर लेता है, लग रहा है कुछ कुछ मैजिक शो जैसा?
Naidu’s 3-year-old grandson has a house worth Rs 16.17 crore in posh Jubilee Hills
(@Ashi_IndiaToday)https://t.co/vBxNfDxsZR— India Today (@IndiaToday) November 22, 2018
अब इन दोनों ख़बरों को मिलाकर देखिए, जब भ्रष्टाचार नस नस में फ़ैल जाए, परिवार का हर एक सदस्य, क्या बुढ्ढा क्या बच्चा भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हो तो CBI के एंट्री से डरना तो स्वाभाविक है! वो कहावत तो सुनी ही होगी “चोर की दाढ़ी में तिनका”! और इन दोनों ख़बरों के बिच बहुत सारे कहे अनकहे किस्से भी घुमते रहे मीडिया में!
थोड़े दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक कहानी घूम रही थी की अचानक से क्यों चंद्रबाबू नायडू महागठबंधन की तरफ झुक रहे हैं! ऐसा कहा जा रहा है की हैदराबाद के आस पास नायडू जी ने काफी सम्पतियाँ इक्कठी कर रखी है! और हैदराबाद पर KCR का शासन है जो नायडू के एक खिलाफ ठहरे, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढती जा रही है, सम्पतियों को ठिकाने लगाने में!
कांग्रेस और नायडू दोनों के लिए विन विन है गठबंधन! तेलंगाना के वोट शेयर के हिसाब से कांग्रेस एक उत्तम विकल्प है नायडू के लिए KCR को आगामी विधानसभा चुनाव में मात देकर, हैदराबाद के इलाके (तेलंगाना) में बनने वाली सरकार में हिस्सेदारी पाने का, ताकि अपनी सम्पतियों को ठीक से ठिकाने लगा पाएं! दूसरी तरफ नायडू के सहारे कांग्रेस अपने पुराने गढ़ को वापस पा सकती है!
अब हकीकत क्या है, ये तो नायडू जानें या उपरवाला लेकिन अचानक से CBI की एंट्री पर बैन! कांग्रेस से मिलीभगत करना और फिर इन सम्पतियों की कही अनकही जानकारी सामने आना, बहुत कुछ इशारा कर रही है की दाल में कुछ तो काला जरुर है! आप अपने विचार कमेंट के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं! हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर / लॉग इन करके आप अपने आर्टिकल, ब्लॉग, पोस्ट और कहानियों को भी पब्लिश कर सकते हैं!