द संडे गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 2012 में सेना द्वारा तख्तापलट की खबरों के पीछे कांग्रेस नेताओं का हाथ था! रिपोर्ट के मुताबिक, इन खबरों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आईबी के अफसरों को बुलाकर इस खबर के बारे में जानकारी मांगी थी! आईबी के अफसरों ने बताया था कि इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा!
गार्डियन अख़बार में Army Coup को लेकर हुए खुलासे के बाद शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा! भाजपा ने यूपीए-2 के दौरान उड़ाई गई तख्तापलट की खबरों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है! भारतीय जनता पार्टी ने तत्कालीन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर गलत खबरें छपवाकर भारतीय सेना को बदनाम करने का आरोप लगाया है!
भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता में आरोपों की झड़ी लगाते हुए मनमोहन सरकार के चार मंत्रियों को कठघरे में खड़ा कर दिया है! पार्टी ने इस पूरे मामले की संसदीय कमेटी से जांच की बात कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है! भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय सेना के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है! पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहकर न केवल भ्रष्टाचार किया बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया!
गौरतलब है कि 2012 में तख्तापलट की खबर एक अखबार में छपी थी जिसके बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया था! अब एक अख़बार के इस खुलासे के बाद की वो खबर तत्कालीन जनरल वि के सिंह को कठघरे में खड़ा करने और बदनाम करने के लिए जानबूझ कर छपवाई गयी थी, फिर से राजनीति में भूचाल ला दिया है!
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि यूपीए सरकार के चार वरिष्ठ मंत्रियों ने भारतीय सेना के खिलाफ खबरें प्लांट करवाई थी! उन्होंने देश की सेना के खिलाफ गलत खबरे छपवाने की साजिश रची थी, यह देश के साथ गद्दारी है! हमनें स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष से इसकी बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि जांच की जा सके कि इस तरह की खबरों में कौन शामिल था और उसका मकसद क्या था! सेना के अधिकारियों को इस जांच में शामिल कर मकसद का पर्दाफाश करवाया जाए!
इसके साथ ही भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी से पांच सवाल भी पूछे हैं :
१. क्या भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए आईएसआई या पाकिस्तानी आर्मी ने तो ऐसा नहीं किया?
२. क्या किसी के कहने पर भारत की सेना को पाकिस्तान ने बदनाम तो नहीं किया?
३. तख्तापलट की गलत स्टोरी के पीछे का मकसद क्या था?
४. कहीं इस तरह की खबरों के पीछे गांधी परिवार खास तौर पर राहुल गांधी का हाथ तो नहीं था?
५. कौन इस तरह की अफवाह फैला रहा था, कौन-कौन मंत्री इसमें शामिल थे?
बता दें कि मार्च 2010 से मई 2012 तक वर्तमान सरकार में विदेश राजयमंत्री जनरल वीके सिंह भारतीय सेना के प्रमुख थे! जनरल वि के सिंह के साथ तत्कालीन यूपीए सरकार का विवाद कोर्ट तक पहुंचा था! जिसके बाद सिंह पर तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश की खबर अख़बारों और न्यूज़ चैनलों में आने लगी थी! अब इस खुलासे की वो Fake News थी और जानबूझ कर प्लांट करवाई गयी थी, भूचाल आना तो लाजिमी है!