समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने Me Too कैम्पेन का जिक्र करते हुए आजम खान पर निशाना साधा! उन्होंने कहा कि यदि जयाप्रदा ने भी Me Too कहा और खुलासे किए तो आजम खान जेल चले जाएंगे! हालांकि, क्या खुलासे होंगे इसका जिक्र अमर सिंह ने उन न्यूज़ एजेंसीयों से नहीं किया, जिससे वो ये सब कह रहे थे!
अमर सिंह का आरोप है कि आजम खान ने एक इंटरव्यू में उन्हें जान से मारने और उनकी बेटियों पर तेजाब डालने की धमकी दी थी! आजम के खिलाफ उन्होंने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए अर्जी दी है! मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है! पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिंह का गोमती नगर थाने में होना जरूरी है! इसीलिए वे दिल्ली से लखनऊ तक एफआईआर यात्रा निकाल रहे हैं!
अमर सिंह ने कहा कि Me Too पौराणिक काल से चला आ रहा है! इसका पहला शिकार विश्वामित्र बने थे! जब इंद्र को इनकी तपस्या से तकलीफ हुई थी, तब उन्होंने मेनका भेजी थी! उसके बाद शकुंतला पैदा हुई थी! शकुंतला ने दुष्यन्त को इसका शिकार बनाया था! जब से सृष्टि बनी है, तभी से Me Too चल रहा है!
अमर सिंह ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को गलत बताया! उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इसमें एक फैसला दे दिया था तो इसमें परिवर्तन की कोई जरूरत नहीं थी! योगी-मोदी राज में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं हो सकता! लेकिन बहन और बबुआ आ गए तो तड़-तड़ करके सिर पर लाठी पड़ेगी! इसलिए नाराज होने का अधिकार तो है पर नाराज होकर नोटा और सोटा लगाने शुरू किए तो बहन और बबुआ आएंगे! उनका सोटा होगा आपका कपाल!