प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर सभा मेड मोबाइल बनाने के बयानों पर चुटकी ली! प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पिन ग्रामोफोन की तरह अटक गई है, इसलिए वे एक ही बात को दोहराते हैं, लोगों को उनकी बातों का आनंद लेना चाहिए!
मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के कई शहरों के कार्यकर्ताओं से बात की और कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब भी दिया! इस दौरान बैतूल के एक कार्यकर्ता ने पूछा की Rahul Gandhi हर जगह जाकर वहां का मेड इन मोबाइल बनाने का दावा करते हैं, जबकि भारत में पहले से ही कई कंपनियां मोबाइल बना रही हैं!
कार्यकर्ता के सवाल पर मोदी ने कहा, आप चिंता न कीजिए वे बैतूल में आ कर भी ऐसा बोल देंगे! आपने ग्रामोफोन को देखा होगा। कभी-कभी उसमें पिन अटक जाती थी, इससे कुछ ही शब्द बार बार सुनाई देते थे! इसी तरह कुछ लोगों का भी पिन अटक जाता है, ऐसे में उनके दिमाक में जो कुछ भर जाता है, उसे वे बार बार दोहराते हैं! आप लोगों को इसका आनंद लेना चाहिए, चुनावी माहौल में खुशी के कुछ पल मिलते हैं, इनका आनंद लीजिए, इनकी टेंशन नहीं लेनी चाहिए! इनको ये मालूम नहीं है कि वक्त बदल गया है, आप जनता को मूर्ख समझना बंद कीजिए! इस तरह की बचकाना बातें किसी के गले नहीं उतरतीं, लोग आपका मजाक उड़ाते हैं!
मोदी ने पूछा, “क्या मोबाइल का आविष्कार 2014 के बाद हुआ था? फिर उन्होंने कहा, 2014 के पहले भी मोबाइल थे, कांग्रेस ने इतने सालों तक राज किया लेकिन भारत में सिर्फ दो ही मोबाइल फैक्ट्रियां लग पाईं, लेकिन आज देश में 100 से भी ज्यादा कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं”! वैसे राहुल बाबा की बात भी चुटकी लेने वाली ही है, अगर भारत में कोई भी सामान बनता है तो Made in India कहलाता है, फिर जहाँ जहाँ राहुल बाबा सभा करते हैं वहां का मेड मोबाइल राहुल बाबा कहाँ से बनायेंगे, क्या हर राज्य, जिले और प्रखंडों को स्वायतता देंगे?
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा, “विकास, तेज गति से विकास, सबके लिए विकास, बस यही भाजपा का एजेंडा है! भाजपा अकेली पार्टी है जो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है! हम सभी पार्टियों को मजबूर कर देंगे की, उन्हें विकास की बात करनी पड़े! आप पुरानी सरकारों के कामों से वर्तमान भाजपा सरकार के काम की तुलना कीजिए, हम तेज गति से और अच्छा विकास कर रहे हैं”!