राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मानवेन्द्र सिंह ने एक विवादस्पद बयान दिया है की वसुंधरा सिर्फ शादी से राजस्थानी हैं, जन्म से नहीं! ये बयान उन्होंने ndtv को दिए इंटरव्यू में दिया है!
उनके इस बयान के तुरंत बाद लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया! भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहा की “ई तो भयंकर वैज्ञानिक लग रहा है, पता नहीं इसका कंसेप्ट सोनिया गांधी को पसंद आएगा की नहीं!
गिरिराज सिंह का इशारा था की इस कंसेप्ट के हिसाब से तो कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सिर्फ शादी से ही भारतीय हैं, जन्म से नहीं! उम्मीद है की कांग्रेस पार्टी के अंदर ही उनके इस बयान को नकार दिया जाएगा!
वैसे इस बात को ज्यादा तवज्जो देने की जरुरत नहीं है, चुनावी मौसम में इस तरह की बयानबाजी आम बात है! लोगों की भावनाओं को कुरेदने, उसपर नमक मिर्च छिड़कने और उसका फायदा उठाने का ही नाम चुनाव है!